Haryana HTET Online Form 2024 : Notification
आर्टिकल के बारे मे : Haryana Teacher Eligibility Test ने अभी हाल ही मे Haryana HTET Online Form 2024 के लिए सूचना जारी की है । इसके आवेदन करने के लिए लिंक आपको 04-11-2024 को जारी किया जाएगा । Haryana HTET Online Form 2024 का आवेदन करने से पहले क्रप्या नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़ ले । और उसके बाद आवेदन करे ।
Haryana Teacher Eligibility Test आपको शिक्षक की भर्तियों के लिए एक Haryana HTET का पेपर करवाती है । जिसमे पता लगता है की अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए पूरी तरह से योग्य है या नहीं । अगर अभ्यार्थी इस Haryana Teacher Eligibility test को पास कर देते है तो उन्हे अगले प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है । Haryana HTET 2024 आवेदन करने से पहले सूचना को ध्यान से पढे ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन करने की तिथि : 04-11-2024 से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14-11-2024 तक
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14-11-2024
- फ़ॉर्म मे सुधार करने की तिथि : 15 से 17-11-2024 तक
- ऐड्मिट कार्ड : जल्दी ही जारी होगा।
आवेदन शुल्क
पेपर का नाम | Gen / OBC / Other State | SC / PH | |
Level 1 | Rs.1000/- | Rs.500/- | |
Level 2 | Rs.1800/- | Rs.900/- | |
Level 3 | Rs.2400/- | Rs.1200/- |
- अगर आप इसकी आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आपको अपने UPI , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , या क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकते है ।
Haryana HTET के लिए योगएता
पद का नाम | योगएता | ||
Level 1 (Primary Teacher) | 10 + 2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना या 10 + 2 इंटरमीडिएट 45% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना। अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। | ||
Level 2 (TGT Teacher) | 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड / स्पेशल बी.एड डिग्री या 50% अंकों के साथ 10 + 2 और 4 साल की बीए बी.एड / बी.कॉम बी.एड डिग्री। अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। | ||
Level 3 (PGT Lecturer) | संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बी.एड डिग्री। अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। |
Haryana HTET Online Form 2024 के लिए कैसे आवेदन करे ?
Haryana HTET Online Form 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस तरह से आवेदन करना पड़ेगा । नीचे दिए हुए चरणों को ध्यान से देखे ।
- सबसे पहले आप Haryana HTET 2024 की अफिशल वेबसाईट पर जाकर अपने Registration करे
- अपनी सभी जानकारी जैसे अपना नाम , अपना मोबाईल नंबर , और अन्य जानकारी भरकर Registration करना होगा ।
- जैसे ही आप अपना Registration कर देते है तो आपको आपकी Email id पर एक Username और Password भेज दिया जाएगा ।
- अपने Username और Password को login पेज मे डालकर आप अपने Haryana HTET 2024 के अकाउंट मे लॉगिन कर ले ।
- अकाउंट मे लॉगिन करने के बाद आपको Haryana HTET Online Form 2024 को अप्लाइ करने के लिए ऑप्शन मिलेगा ।
- जैसे ही आप लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आप सारी Educational Details भरकर अपना फ़ॉर्म भर सकते है ।
- जैसे ही आप Haryana HTET Online Form 2024 को भर देते है तो आपको फीस को जमा करना होगा । जोकि सभी पदों के लिए अलग अलग दी गई है
- इसे pay करने के बाद आपका फ़ॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा ।
- इसके एक प्रिन्ट आउट ले ले ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
अनलाइन आवेदन | 04-11-2024 को लिंक जारी होगा | ||||||
सूचना डाउनलोड | Click Here | ||||||
Telegram से जुड़े | Click Here | ||||||
अफिशल वेबसाईट | Click Here |