Join WhatsApp Now

Join Now

Join Telegram Now

Join Now

Haryana HTET Online Form 2024 : Haryana Teacher Eligibility Test का फ़ॉर्म जारी हुआ

By Admin

Published on:

Haryana HTET Online Form 2024

आर्टिकल के बारे मे : Haryana Teacher Eligibility Test ने अभी हाल ही मे Haryana HTET Online Form 2024 के लिए सूचना जारी की है । इसके आवेदन करने के लिए लिंक आपको 04-11-2024 को जारी किया जाएगा । Haryana HTET Online Form 2024 का आवेदन करने से पहले क्रप्या नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़ ले । और उसके बाद आवेदन करे ।

Haryana Teacher Eligibility Test आपको शिक्षक की भर्तियों के लिए एक Haryana HTET का पेपर करवाती है । जिसमे पता लगता है की अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए पूरी तरह से योग्य है या नहीं । अगर अभ्यार्थी इस Haryana Teacher Eligibility test को पास कर देते है तो उन्हे अगले प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है । Haryana HTET 2024 आवेदन करने से पहले सूचना को ध्यान से पढे ।

  • आवेदन करने की तिथि  : 04-11-2024 से
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14-11-2024 तक
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  : 14-11-2024
  • फ़ॉर्म मे सुधार करने की तिथि   : 15 से 17-11-2024 तक
  • ऐड्मिट कार्ड  :  जल्दी ही जारी होगा।
पेपर का नाम Gen / OBC / Other StateSC / PH
Level 1Rs.1000/-Rs.500/-
Level 2Rs.1800/-Rs.900/-
Level 3Rs.2400/-Rs.1200/-
  • अगर आप इसकी आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आपको अपने UPI , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , या क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकते है ।
पद का नाम योगएता
Level 1 (Primary Teacher)10 + 2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना या
10 + 2 इंटरमीडिएट 45% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा / बी.ई.एड में 2 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
Level 2 (TGT Teacher)50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड / स्पेशल बी.एड डिग्री या
50% अंकों के साथ 10 + 2 और 4 साल की बीए बी.एड / बी.कॉम बी.एड डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
Level 3 (PGT Lecturer)संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बी.एड डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

 Haryana HTET Online Form 2024  के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस तरह से आवेदन करना पड़ेगा । नीचे दिए हुए चरणों को ध्यान से देखे ।

  • सबसे पहले आप Haryana HTET 2024 की अफिशल वेबसाईट पर जाकर अपने Registration करे
  • अपनी सभी जानकारी जैसे अपना नाम , अपना मोबाईल नंबर , और अन्य जानकारी भरकर Registration करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपना Registration कर देते है तो आपको आपकी Email id पर एक Username और Password भेज दिया जाएगा ।
  • अपने Username और Password को login पेज मे डालकर आप अपने Haryana HTET 2024 के अकाउंट मे लॉगिन कर ले ।
  • अकाउंट मे लॉगिन करने के बाद आपको Haryana HTET Online Form 2024 को अप्लाइ करने के लिए ऑप्शन मिलेगा ।
  • जैसे ही आप लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आप सारी Educational Details भरकर अपना फ़ॉर्म भर सकते है ।
  • जैसे ही आप Haryana HTET Online Form 2024 को भर देते है तो आपको फीस को जमा करना होगा । जोकि सभी पदों के लिए अलग अलग दी गई है
  • इसे pay करने के बाद आपका फ़ॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा ।
  • इसके एक प्रिन्ट आउट ले ले ।

Leave a Comment